राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (RIICO ) :-28 मार्च ,1969 ई स्थापना :-राजस्थान राज्य उद्योग एवं खनिज विकास निगम के नाम से की गई, परंतु 1979 में खनिज विकास निगम को इस संस्था से अलग कर दिया ,और जनवरी 1980 में यह संस्था राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास निगम के रूप में कार्यरत है, इस संस्था की स्थापना राज्य की औद्योगिक संरचना के विकास ,मध्यम वर्ग उद्योगों को ,अवधि ऋण उपलब्ध करवाने तकनीकी सलाह ,मर्चेंट में बैकिंग गतिविधि तथा अंश पूंजी सहभागिता द्वारा औद्योगीकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई |
कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत सार्वजनिक सीमित दायित्व वाली कंपनी के रूप में स्थापित इस कंपनी का मुख्यालय जयपुर में है |
यह संस्था वृहद, मध्यम व लघु उद्योगों को वित्तीय सुविधा उपलब्ध करवाती है, सभी क्षेत्र के उद्योग स्थापित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करवाती है |
रीको ने औद्योगिक विकास हेतु विशेष औद्योगिक पार्क व कॉन्प्लेक्स की स्थापना करवाई |
निजी कंपनी के सहयोग से रीको ने पत्थर के आयात के विकास के लिए EPIP सीतापुरा जयपुर में, C -DOS ( सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ स्टार्स ) की स्थापना की गई |
सीतापुरा जयपुर में एक इंटरनेशनल एग्जिबिशन सेंटर की स्थापना की |
विकास केंद्रों व मिनी विकास केंद्र की स्थापना उद्योगों के विकास हेतु की है|
रिको द्वारा राज्य के कुछ क्षेत्रों में SEZ ( विशेष आर्थिक जोन ) की स्थापना की |
बोरानाडा (जोधपुर में )राजस्थान का प्रथम सेज हैंडीक्राफ्ट स्थापित किया |
राजस्थान का दूसरा जेम्स एंड ज्वेलरी के लिए सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया गया इसके अतिरिक्त विशेष आर्थिक जोन महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा द्वारा जयपुर में निजी - सार्वजनिक भागीदारी से स्थापित किया गया
ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण रुडा(RUDA) :-स्थापना-नवम्बर,1955 ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण के रूप में स्थापना की गई |
यह ग्रामीण गैर कृषि क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध करवाने व आजीविका के साधनों का विकास करने के उद्देश्य से नवंबर, 1995 में इसकी स्थापना की गई |
यह भी उन ,कपड़ा चर्म व स्टोन ,सेरेमिक ,पॉटरी, हथकरघा एवं खादी ग्राम उद्योग क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य कर रहा है |
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (रील -REEL) 3 फरवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड रील कंपनी को भारी उद्योग विभाग के अधीन एक स्वतंत्र केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में परिवर्तित करने की मंजूरी दी गई, इस मंजूरी के बाद रील स्वतंत्र केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम CPSE के रूप में काम कर सकेगी रील का गठन 1981 में हुआ था |
राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (RAJSICO )-राजसीको इस निगम की स्थापना अधिनियम कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 3 जून 1961 को गई एवं 1 फरवरी 1975 को सार्वजनिक कंपनी का स्वरूप प्रदान किया गया ,इस संस्था का मुख्यालय जयपुर मेंहै |
अधिकृत पूंजी 700 लाख
इस निगम का मुख्य उद्देश्य लघु उद्योग व हस्तशिल्प इकाइयों को वितीय सहायता व प्रोत्साहन स्थान देना ,कच्चा माल उपलब्ध करवाना ,उनकी उत्पादित वस्तुओं को विपणन सुविधा उपलब्ध करवाना है |
यह संस्था लघु उद्यमियों को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ट्राइबल प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन करती है |
RAJSICO दस्त कारों , शिल्पकारो को उनके उत्पादित माल की विपणन सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु जयपुर , दिल्ली ,कोलकाता ,उदयपुर, आगरा, माउंट आबू ,श्रीनगर ,मुंबई आदि नगरों में राजस्थली एंपोरियम का संचालन करता है
Social Plugin